बल्लारपुर के पावर हाउस परिसर में मृत पाया गया तेंदुआ

Leopard found dead in the power house premises of Ballarpur
बल्लारपुर के पावर हाउस परिसर में मृत पाया गया तेंदुआ
पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंची फारेस्ट टीम बल्लारपुर के पावर हाउस परिसर में मृत पाया गया तेंदुआ

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर)| बल्लारपुर-चंद्रपुर मार्ग पर स्थित पावर हाउस क्षेत्र में महापारेषण विभाग को एक मरा हुआ तेंदुआ पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे अपने दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए वन्यजीव उपचार केंद्र, ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व, चंद्रपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद उसके मौत का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा।   पावर हाउस परिसर खाली पड़ा है इस  वजह से वहां पर पहले भी हिंसक पशु देखे गए हैं। उक्त मामले की आगे की जांच  श्वेता बोड्डू, वन संरक्षक, मध्य चांदा वन विभाग चंद्रपुर की वन संरक्षक श्वेता बोड्डू और सहायक वन संरक्षक श्रीकांत पवार  के मार्गदर्शन में बल्हारशाह के वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे कर रहे हैं.

चंद्रपुर में तेंदुआ नजर आने से दहशत
ग्रामीण परिसर में हिंसक पशुओं के हमले बढ़ने के साथ अब ये पशु शहरों की ओर भी रुख कर रहे हैं, जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ने की आशंका है। रविवार को शहर के वृंदावन नगर परिसर में तेंदुए ने एक घर में प्रवेश कर श्वान पर हमला कर दिया है। श्वान की आवाज सुनकर लोग दौड़े और तेंदुए को खदेड़ दिया है किंतु उसके पुन: आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वृंदावन नगर सीएसटीपीएस के पास है।  
 

Created On :   28 Feb 2023 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story