नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रशिक्षण का शुभारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाहनगर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रशिक्षण का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। नगर के शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में गुरूवार को दोपहर ०1 बजे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रशिक्षण  का शुभारंभ कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां वीणा वादनी सरस्वती माता के चित्र पर शाहनगर सरपंच मनोज जैन शीरू भैया, सचिव एङवोकेट कुलभूषण चतुर्वेदी सहित राजेन्द्र मोर, अरूण पाठक विद्यालय प्राचार्य उमराव सिंह, शिक्षक सुरेन्द्र ओझा ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शाहनगर सचिव एङवोकेट कुलभूषण चतुर्वेदी ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में कार्य करने के लिये समर्पण, सेवा का भाव अनिवार्य है साथ ही जो भी आवश्यक सामाग्री साक्षर होने वाले सदस्यों को जरूरत होगी उसे पंचायत के माध्यम से पूर्ति कराई जायेगी।

गायत्री बाल विद्या निकेतन के संचालक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने संबोधित करते हुये कहा की निश्चित ही यह कठिन कार्य नही है अगर हम हभी लोग एकमत होकर इस कार्य में सक्रियता दिखायेंगे तो दो माह में इस कार्य की पूर्ति की जा सकती है। तत्पश्चात शाहनगर सरपंच मनोज जैन शीरू भैया ने कहा कि निश्चित ही हमारी पंचायत का प्रत्येक सदस्य हमारा परिवार है। हम पूरी ताकत के साथ एक होकर इस लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे। इस अवसर पर नगर में स्थित समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य सहित समस्त स्टाप एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्रधान अध्यापक अरूण पाठक एवं उमराव सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर श्रीमति संजु सोनी, शिक्षक प्राण सिंह, अनीता दुबे, अर्चना खरे, सरिता तिवारी, ऊषा प्रजापति, प्रतिमा यादव, संगीता बर्मन, रमा कचेर, सुधा जैन, संजय खरे सहित स्टॉफ शामिल रहे।

Created On :   6 Jan 2023 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story