कोराडी, खापरखेड़ा बिजली संयंत्र, 98 लाख की बैंक गारंटी जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिले में स्थित कोराडी और खापरखेड़ा बिजली संयंत्रों द्वारा नियमों के उल्लंघन के चलते बैंक में गारंटी के तौर पर जमा 98.50 लाख रुपए जब्त कर लिए गए हैं। हालांकि इन संयंत्रों से निकली फ्लाय एश (राख) के चलते आस-पास के 21 गांवों में जल और वायु प्रदूषण की कोई शिकायत सरकार को नहीं मिली है। हमारे मुंबई ब्यूरो के अनुसार, मंत्री दीपक केसरकर ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस के विकास ठाकरे, प्रतिभा धानोरकर, यशोमति ठाकुर आदि सदस्यों के सवालों के जवाब में मंत्री केसरकर ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए कोयला धो कर इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही कंपनी की ओर से संयंत्र से निकलने वाली राख का इस्तेमाल करने के लिए सीमेंट का कारखाना लगाने का प्रस्ताव दिया गया है।
Created On :   15 March 2023 10:26 AM IST