कन्हैयालाल के बेटे ने पहनना छोड़ा जूता-चप्पल, कहा- कसाइयों को फांसी दिए जाने तक रहूंगा नंगे पैर 

Kanhaiyalals son stopped wearing sandals, said - I will remain barefoot till the butchers are hanged
कन्हैयालाल के बेटे ने पहनना छोड़ा जूता-चप्पल, कहा- कसाइयों को फांसी दिए जाने तक रहूंगा नंगे पैर 
राजस्थान कन्हैयालाल के बेटे ने पहनना छोड़ा जूता-चप्पल, कहा- कसाइयों को फांसी दिए जाने तक रहूंगा नंगे पैर 

डिजिटल डेस्क,जयपुर।  उदयपूर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद उनके बेटे ने पिता के हत्यारों को फांसी देने के मांग की है। इस दौरान कन्हैयालाल के बेटे कहा कि जब तक पिता के हत्यारों को फांसी नहीं हो जाती तब तक मैं चप्पल व जूते को नहीं पहनुंगा। वे अपने धर से ऑफिस जाते वक्त भी चप्पल व जूते नहीं पहनते हैं। बता दें कि इस हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है। इस हत्याकांड के मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब भी कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। 


कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश साहू ने बताया कि पिता कन्हैयालाल साहू की हत्या के दूसरे दिन से ही उसने जुते और चप्पल को पहनना छोड़ दिया है। बता दें कन्हैयालाल के बेटे ने यह संकल्प लिया है कि जब तक मामले में पिता के आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती तब तक वह अपने पैरों में जूते व चप्पल नहीं पहनेगा।

यश साहु ने कहा कि, मैंने 28 जून से ही जूते व चप्पल पहनना छोड़ दिया था। खैर लोगों ने अब ध्यान दिया है। यश साहू ने कहा कि पिता की हत्या के बाद सरकार और लोगों ने काफी मदद की।  मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं। लेकिन सब मिलने के बाद भी मैं अपने पिता को दोबारा वापस नहीं पा सकता हूं। 


बता दें कि,कन्हैयालाल ने बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। उनकी इस पोस्ट के बाद से ही उनको जान से मारने की धमकी दी जाने लगी थी। 
 27 जून 2022 को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने दर्जी कन्हैयालाल साहू की गर्दन को धारदार चाकू से रेत दिया था, जिससे कन्हैयालाल साहू की मौत हो गई । बाद में दहशतगर्दों ने शव को दुकान के बाहर निकालकर फेक दिया। जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत का महौल था। कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद दोनों बेखौफ अपराधियों ने वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को धमकी दे डाली थी। पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और ज्यादा तेज करते हुए इन दोनों अपराधियों को घटना के महज चार घंटे के बाद पकड़ लिया था। इसके बाद साजिश में शामिल अभी तक सात और लोगों की गिरफ्तारी हुई है।


भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने न्यूज चैनल पर पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद कन्हैयालाल ने अपने फोन पर नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाया था। स्टेटस लगाने के बाद से ही कन्हैयालाल साहू को लगातार सर तन से जुदा करने की धमकी मिलने लगी।   

Created On :   14 Sept 2022 5:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story