- Home
- /
- कमलनाथ बोले-मीडिया में बने रहने मंच...
कमलनाथ बोले-मीडिया में बने रहने मंच से सस्पेंड करने की नौटंकी कर रहे शिवराज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला किया है। कहा कि मुख्यमंत्री मंच से अधिकारियों को सस्पेंड करने की सिर्फ नाटक नौटंकी कर रहे हैं, क्या कागजों में ऐसा किया। वे अपनी हार के डर से बौखलाए हुए हैं। कोई न कोई उपाए ढूंढ रहे हैं मीडिया में बने रहने के लिए। तीन दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे श्री नाथ ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर मीडिया के सवालों पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने न केवल शिवराज सिंह चौहान बल्कि भाजपा को भी नकार दिया है। इस बात को भली भांति भांप चुके हैं और अब वे मीडिया में बने रहने के लिए नाटक और नौटंकी पर उतारू हो चुके हैं। किन्तु जनता अब भाजपा की चालबाजी में फंसने वाली नहीं है, क्योंकि 18 वर्षों से प्रदेश की जनता उनकी पूरी नौटंकी देखते आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास केवल पैसा, पुलिस और प्रशासन बचा है, जनाधार तो भाजपा बहुत पहले ही खो चुकी है। जनता भी इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी है कि चुनाव के एक साल पहले मुख्यमंत्री को जनता की याद आ रही इसके पहले तो उन्होंने कभी जनता की सुध नहीं ली, काम नहीं करने वाले अधिकारियों को दंडित नहीं किया अब उन्हें जनता की समस्याएं नजर आ रही हैं।
गुजरात में मोदी-शाह से प्रभावित हुए मतदाता
गुजरात चुनाव परिणाम को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनकी जीत का बड़ा कारण मैं मानता हूं कि गुजरात पीएम श्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह प्रदेश है, इसलिए मतदाता कुछ हद तक उससे प्रभावित हुए। मध्यप्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है।
Created On :   16 Dec 2022 7:03 PM IST