मोमिनपुरा की इप्पा गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Ippa gang member of Mominpura arrested
मोमिनपुरा की इप्पा गैंग का सदस्य गिरफ्तार
kej$b मोमिनपुरा की इप्पा गैंग का सदस्य गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोमिनपुरा के कुख्यात इप्पा गैंग के मुखिया इरफान उर्फ इप्पा पीर मोहम्मद खान की गैंग के फरार सदस्य रमजान उर्फ ढोलवाला रऊफ शाह (27), डोबी नगर निवासी को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 6 साल से फरार था। गुप्त सूचना पर डोबी नगर इलाके में जाल बिछाकर उसे पकडा गया। इप्पा गैंग पर जब मकोका की कार्रवाई की गई थी, उनमें रमजान का भी समावेश था। इप्पा गैंग के मुखिया इरफान सहित 13 आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई की गई थी। 

इन पर भी हुई थी मकोका कार्रवाई
 जिन आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई की गई थी, उसमें इरफान खान (35) उसके छोटे भाई इरशाद उर्फ इच्छू खान (30), नौशाद पीर मो. खान  (28), डोबी नगर मोमिनपुरा, इमरान उर्फ इम्मू काल्या अली (25), डोबी नगर, मोमिनपुरा, पवन परमानंद मोरयानी (30), कमाल चौक, नया नकाशा, पांचपावली, अशरफ खान उर्फ टोपी जब्बार खान (24), कब्रस्तान रोड, मोमिनपुरा, मो. शाहिद उर्फ समीर मो. असलम (22), डोबी नगर, शेख मोहसीन शेख अजीज (23), हसनबाग, वसीम उर्फ वस्सी मो. अजीज (21), मोमिनपुरा, इरफान उर्फ गजनी रहमान खान (26), मोतीबाग, नोगा फैक्टरी, रमजान उर्फ ढोलवाला रऊफ शाह (27), डोबी नगर, दानिश मुश्ताक अहमद (25), जाफर नगर  और सलाउद्दीन जैयसुद्दीन (38), मोमिनपुरा निवासी का समावेश  था। सभी आरोपियों पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) की धारा 3(1)(iii), 3(2),3(4) के तहत कार्रवाई की गई थी। 

तत्कालीन थानेदार जाधव ने तैयार किया था प्रस्ताव
 तहसील थाने के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव ने अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण विभाग को उस समय फरवरी माह में मकोका कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था। पश्चात आरोपी इप्पा और उसके गिरोह पर मकोका लगा था। इप्पा के दोनों भाई इरशाद और नौशाद के खिलाफ भी यह कार्रवाई की गई। इप्पा और उसकी गैंग ने मोमिनपुरा निवासी फिरोज खान मो. जाबिर खान की हत्या का प्रयास किया था। फिरोज की हत्या करने की योजना इप्पा ने मोमिनपुरा स्थित अपने झोपड़ीनुमा मकान में गैंग के अन्य सदस्यों के साथ बनाई थी। इम्मू काल्या ने फिरोज पर तलवार से हमला किया था। हमले में फिरोज का हाथ जख्मी हो गया था। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। बाद में बाकी आरोपी पकड़े गए, रमजान फरार था। वरिष्ठ थानेदार अनिरुद्ध पुरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 

 

Created On :   15 March 2023 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story