हितग्राहियों को स्वामित्व योजना से अवगत कराने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश!

Instructions to all the sub-divisional magistrates to make the beneficiaries aware of the ownership plan!
हितग्राहियों को स्वामित्व योजना से अवगत कराने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश!
अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश! हितग्राहियों को स्वामित्व योजना से अवगत कराने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने अनुभाग जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर हितग्राहियों को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की स्वामित्व योजना की विशिष्टताओं से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण (स्वामित्व योजना हेतु) कलेक्टर द्वारा जिला, तहसील तथा पंचायत स्तरीय समिति गठित कर आदेश जारी किया गया है। उन आदेशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी का सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख के निर्माण के लिए स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के लिए सहायक सर्वेक्षण अधिकारी के निर्देशन राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अनूपपुर जिले में तहसील जैतहरी से ड्रोन सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालयों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजना की विस्तृत जानकारी साझा की जाए।

Created On :   1 Oct 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story