निर्वाचक नामावली के संबंध में निर्देश

Instructions regarding electoral roll
निर्वाचक नामावली के संबंध में निर्देश
पन्ना निर्वाचक नामावली के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आगामी माह में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य तथा विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत बीएलओ को निर्वाचक नामावली में दोहरी प्रविष्टियों का निराकरण करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना अखिलेश प्रजापति द्वारा पन्ना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 अंतर्गत पन्ना तहसील के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 से 290 तक के सभी बीएलओ को संबंधित मतदाता से संपर्क और विवरण प्राप्त कर क्षेत्र में कोई भी दोहरी प्रविष्टि शेष नहीं है। इस बावत प्रमाणित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रत्येक बीएलओ मतदान केन्द्र के निर्वाचक नामावली, बीएलओ रजिस्टर के आधार पर दोहरी, मल्टीपल प्रविष्टियों के संबंध में निर्धारित फार्मेट में जानकारी तैयार करेंगे। दोहरी प्रविष्टि पाए जाने पर एक प्रविष्टि के विलोपन के लिए निर्धारित फार्म-7 प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अनिवार्य रूप से यह कार्य अभियान चलाकर 30 अप्रैल तक पूर्ण करना अनिवार्य है।

Created On :   18 April 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story