ट्रेन का पेंटो फंसने से टूटा हाइटेंशन तार

High tension wire broken due to train panto getting stuck
ट्रेन का पेंटो फंसने से टूटा हाइटेंशन तार
एक घंटे खड़ी रही कई ट्रेनें ट्रेन का पेंटो फंसने से टूटा हाइटेंशन तार

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)| वरोरा रेलवे प्लेटफॉर्म से 250 मीटर की दूरी पर डाउन लाइन से आनेवाली ट्रेन का पेंटो फंसने से हाइटेंशन तार टूट गया, जिसके कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनें वरोरा रेलवे प्लेटफॉर्म पर करीब एक घंटे तक रुकी रही, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, वरोरा रेलवे प्लेटफॉर्म पर शाम के समय डाउन लाइन से पटना एक्सप्रेस आई उसी समय ट्रेन का पेंटो फसने से पोल क्रमांक 823/28 के पास हाइटेंशन तार टूट गया, जिसके कारण पटना एक्सप्रेस 2792, नवजीवन एक्सप्रेस 26552, तमिलनाडु एक्सप्रेस,    नागपुर से बल्लारशा जाने वाली ट्रेनें वरोरा रेलवे प्लेटफॉर्म पर करीब एक घंटे तक रुकी रही, जिसके बाद सभी ट्रेनों को अप लाइन से रवाना किया गया। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर प्लेटफार्म में मौजूद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 

Created On :   26 April 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story