गौवंश तस्करों से साढ़े 40 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । मवेशियों की तस्करी रोकने मंगलवार को अपराध शाखा तथा नागभीड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आयशर वाहनों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 47 मवेशियों को मुक्त कराया। 40 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया। जानकारी के अनुसार नागभीड़ मार्ग से तेलंगाना राज्य की ओर बड़े पैमाने पर मवेशियों की तस्करी होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली। इस आधार पर एलसीबी तथा नागभीड़ पुलिस ने जाल बिछाकर रात में तीन वाहनों को रोककर तलाशी ली। इस दौरान बड़े ट्रक जैसे आयशर वाहनों में 47 मवेशियों को भरकर उन्हंे तेलंगाना राज्य ले जाने की बात सामने आयी। पुलिस ने इस मामले में तीन आयशर वाहन सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें नागभीड़ निवासी मोहम्मद कासीम मुस्तकीम शेख (46), चिमूर निवासी सलीम अक्रम खान (34), वाशीम निवासी सैयद कोसार सालार (38), अशोक सदाशिव ठोंबरे (70), मोहम्मद मोहसीन मोहम्मद रफिक (32) का समावेश है। पुलिस ने कुल 40 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों पर महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम 1976 सुधारित 2015 सहधारा 11(1) ड, प्राणी प्रतिबंधक अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
Created On :   15 Feb 2023 3:00 PM IST