झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की जान से खिलवाड
डिजिटल डेस्क,ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई भी चिकित्सक नहीं हैं ऐसी स्थिति में मजबूरीवश लोगों को झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पडता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी जब से खुला है हमेशा डॉक्टर न रहने की समस्या से जूझता रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र में कभी-कभार ही डॉक्टर की सेवायें लोगों को मिली हैं। अधिकांश समय केवल पैरामेडिकल स्टॉफ के जरिए ही अस्पताल किसी तरह खुलता आ रहा है। अगर कोई मरीज आया तो सामान्य दवाईयां देकर उसे रवाना कर दिया जाता है। ककरहटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर ना होने की समस्या से ककरहटी सहित पन्द्रह पंचायतों के लोगों के स्वास्थ्य के साथ झोलाछाप चिकित्सक खिलवाड कर रहे हैं।
इनका कहना है
वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में भी पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं जबकि सीएचसी देवेन्द्रनगर सहित चार अस्पताल और हैं। मैं सप्ताह में दो दिन चिकित्सक की सेवायें लोगों को मिल सके यही प्रयास करूंगा इसके अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं हैं।
डॉ. अभिषेक जैन
बीएमओ देवेन्द्रनगर
Created On :   6 Feb 2023 5:18 PM IST