- Home
- /
- धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, हुए...
धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, हुए रंगांरंग कार्यक्रम, छात्र- छात्राओं ने दिखाई प्रतिभायें
![Foundation day celebrated with pomp, colorful programs, students showed talents Foundation day celebrated with pomp, colorful programs, students showed talents](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/11/foundation-day-celebrated-with-pomp-colorful-programs-students-showed-talents_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र। शाहनगर मुख्यालय के सीएम राईज उत्कृष्ट विद्यालय सहित बोरी एवं बिसानी हायर सेकेन्ङरी स्कूल एवं कचौरी बुधरौङ, रोहनियां पुरैना हाई स्कुल में भी मध्यप्रदेश का 67वां स्थापना दिवस बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां शाहनगर सीएम राइज से एक वृहद रैली जिसमें कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक की छात्र-छात्रायें, विद्यालय प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होती छात्र-छात्राओं की रैली खेर माता, गांघी चौक, रामलीला मैदान, हरदौल चौक एवं बस स्टैण्ड होते हुये बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित स्लोगन नारे लगाते हुये जनपद व एसङीएम कार्यालय परिसर पहुंची।
जहां कार्यक्रम में शाहनगर एसङीएम रचना शर्मा, जनपद सीईओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार राकेश प्रजापति शामिल हुये। एसडीएम ने कहा कि आज ०1 नवंबर को पूरे राज्य में मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस बजे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शाहनगर में सीएम राईज विद्यालय खूल गया है निश्चित तौर पर यहाँ के छात्र-छात्रायें जिला ही नही संभाग पर नाम रोशन कर रहे हैं मैंने भी कक्षा 9वीं तक सरकारी विद्यालय में पढाई की है। पूरी लगन निष्ठा और कर्तव्य से आप पढाई करें निश्चित ही बङी से बङी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। जनपद सीईओ प्रदीप सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। नगर के छात्रावासों में भी छात्र-छात्राओं ने नाट्य मंचन एवं गीत संगीत से ओतप्रोत कवितायें के साथ-साथ नृत्य कर अपना प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीएम राइज विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शिवराम तिवारी, एनसीसी प्रभारी ए.एल. तिवारी, अखिलेश जैन, कुलदीप सोनी, उमा शंकर सोनी, भरत पाण्डेय सहित स्टाफ शामिल रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश मिश्रा ने किया।
Created On :   3 Nov 2022 2:03 PM IST