जंगली सुअर के हमले में महिला किसान घायल
डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर) । रणमोचन (खरकाड़ा) निवासी महिला किसान कांताबाई सोमेश्वर दोनाडकर (48)सोमवार की सुबह अपने खेत में काम कर रही थी कि अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल ब्रह्मपुरी में भर्ती किया गया है। इन दिनों ग्रामीण परिसर के किसान अपने खेत से रबी के फसल उड़द, मूंग, जवस, लाख, चना, गेहूं और अन्य की कटाई के काम में जुटे हंै। इन दिनों जंगल से सटे परिसर में जंगली पशुओं ने भी उत्पात मचा रखा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत हैै। सुबह कांताबाई खेत में फसल काट रही थी कि अचानक सुअर ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई। इसकी सूचना उत्तर वनपरिक्षेत्र अधिकारी महेश गायकवाड को दी उन्होंने बिना विलंब किए ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत मेंडकी क्षेत्र के रणमोचन (खरकांडा) के क्षेत्र सहायक सेदुरकर को भेजकर पंचनामा करवाया। घायल को वनविभाग की ओर से आर्थिक मदद की मांग की है।
Created On :   28 Feb 2023 2:22 PM IST