परीक्षा का दबाव, घर से भागा छात्र नागपुर में मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके से दसवीं की परीक्षा देने से पहले ही एक छात्र घर से भाग निकला। छात्र के गायब होने पर उसके माता-पिता ने राजनांदगांव थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। छात्र नागपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब 1.30 बजे रेलवे पुलिस को एक प्लेटफार्म पर काफी परेशान हालत में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रेलवे थाने के एक कमरे में ले जाकर जब पूछताछ की तो पता चला कि वह सीबीएसई की प्रत्येक कक्षा में टॉप रहा है।
सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा शुरू होने पर वह परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था। उसके माता-पिता उसे अच्छे अंक पाने के लिए दबाव बनाए हुए थे। इस दबाव के चलते वह रविवार की शाम दोस्त के घर जाने के बहाने से राजनांदगांव से भाग निकला और नागपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात पहुंचा। उधर उसके गायब होने की शिकायत राजनांदगांव थाने में दर्ज कराई गई। 16 वर्षीय छात्र के घर से गायब हो जाने पर राजनांदगांव थाने की पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।
Created On :   28 Feb 2023 12:50 PM IST