‘गेटवे रीगल थिएटर’ परिसर से अतिक्रमण साफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान शासन मान्य हेरिटेज सूची अनुसार सीताबर्डी स्थित ‘गेटवे रीगल थियेटर’ के आस-पास का अतिक्रमण हटाया गया। यह हेरिटेज श्रेणी में है। हेरिटेज के आस-पास में अतिक्रमण और हॉकर्स का बड़े पैमाने पर कब्जा है। नियमानुसार हेरिटेज वास्तु के पूर्व और पश्चिम में 50 मीटर अंतर में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसे देखते हुए सोमवार को गेटवे रीगल थिएटर परिसर के आस-पास का अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि, कार्रवाई के दरम्यान अतिक्रमणकारियों ने भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त होने के कारण विरोध बेअसर रहा। कार्रवाई के दौरान बर्डी पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
लक्ष्मी नगर जोन : लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आठ रास्ता चौक से बजाज नगर चौक, दीक्षाभूमि से आईटी पार्क, पंचशील चौक से जनता चौक, धंतोली से कांग्रेस नगर, अजनी रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण का सफाया किया गया। सड़क की दोनों ओर ओर अवैध पद्धति से ठेले व दुकान लगाई गई थीं, जिसे हटाया गया। गोकुलपेठ बाजार में भी अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई हुई।
धंतोली जोन : धंतोली जोन अंतर्गत मानेवाड़ा चौक तक कार्रवाई हुई। 28 अतिक्रमणों का हटाकर 1 टिप्पर सामग्री जब्त की गई।
नेहरू नगर जोन : नेहरू नगर जोन अंतर्गत जगनाड़े चौक अभिनव अपार्टमेंट स्थित यमुना नरेंद्र जेठा ने अवैध पद्धति से निर्माणकार्य किया था। उन्हें महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 की धारा 53 (1) अनुसार जोन द्वारा नोटिस दिया गया था। सोमवार को कार्रवाई कर अवैध पद्धति से बनाया गया हिस्सा पूरी तरह तोड़ दिया गया। तत्पश्चात भांडे प्लॉट से शीतला माता चौक, बड़ा ताजबाग से चामट चौक, दिघोरी चौक तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।
सतरंजीपुरा जोन
सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत मारवाड़ी चौक से भारत माता चौक, दही बाजार पुलिया से जोन कार्यालय तक अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई। 26 अतिक्रमण हटाकर 10 ठेले जब्त किए गए।
लकड़गंज जोन
लकड़गंज जोन अंतर्गत डिप्टी सिग्नल से सारजा बार, भरतवाड़ा तक अतिक्रमण हटाया गया।
आसी नगर जोन
आसी नगर जोन अंतर्गत बड़ा इंदोरा में सीवर लाइन पर अवैध तरीके से बनाए गए 4 मकानों का अतिरिक्त निर्माणकार्य तोड़ा गया। उक्त कार्रवाई उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे, विनोद कोकार्डे व अन्य ने की।
सूर्या टाइल्स का अवैध निर्माण तोड़ा
नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) ने सोमवार कामठी रोड पर अवैध निर्माणकार्य (कंपाउंड वॉल) और राजकुमारी गुप्ता, सूर्या टाइल्स के शेड़ तोड़े। कार्रवाई से पूर्व एनएमआरडीए ने नोटिस दिया था। बावजूद अवैध निर्माणकार्य और शेड निकाले नहीं गए थे। परिणाम स्वरूप सोमवार को उक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई एनएमआरडीए के आयुक्त मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में अपर महानगर आयुक्त अविनाश कातड़े के निर्देश पर सहायक अभियंता रसिका कवाड़े, अतिक्रमण दस्ता प्रमुख मनोहर पाटील आदि ने की।
Created On :   14 March 2023 11:36 AM IST