अंतर विश्वविद्यालयीन वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ टीमें दिखा रही जौहर

Eight teams of the state are showing Johar in the inter-university volleyball competition
अंतर विश्वविद्यालयीन वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ टीमें दिखा रही जौहर
छिंदवाड़ा अंतर विश्वविद्यालयीन वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ टीमें दिखा रही जौहर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन वॉलीबॉल पुरूष वर्ग दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव ने किया। स्पर्धा में प्रदेश के ८ विश्वविद्यालय की टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रही है। स्पर्धा का पहला मैच छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय एवं सागर संभाग के मध्य खेला गया। जिसमें छिंदवाड़ा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच ग्वालियर व जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर ने ३-१ से जीत दर्ज की। तीसरा मैच रीवा एवं उज्जैन के मध्य खेला गया। जिसमें रीवा ने सीधे सेटों में जीत हासिल की। वहीं चौथा मैच इंदौर एवं भोपाल के बीच हुआ। दूधिया रौशनी में खेले गए इस मैच में दोनों ही तरफ के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में भोपाल ने रोमांचक जीत दर्ज की। संगठन सचिव डॉ. सुशील पटवा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह ९ बजे से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। मैच में निर्णायक की भूमिका डॉ. राधा आशीष पांडेय, दिलीप वर्मा, जमील खान, अनिल झरबड़े, स्कोरर मोनिका परिहार व मीनाक्षी भारद्वाज रही। वहीं कॉमेंट्री सायमा सरदेशमुख व रवि दीक्षित ने की।

Created On :   25 Nov 2022 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story