जिले में दस्तक अभियान के दौरान भ्रमण टीम को मिले कुपोषित बच्चे को एन.आर.सी. में कराया गया भर्ती!

During the Dastak campaign in the district, the malnourished child found by the tour team got NRC. Hired in!
जिले में दस्तक अभियान के दौरान भ्रमण टीम को मिले कुपोषित बच्चे को एन.आर.सी. में कराया गया भर्ती!
जिले में दस्तक अभियान के दौरान भ्रमण टीम को मिले कुपोषित बच्चे को एन.आर.सी. में कराया गया भर्ती!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर जिले में दस्तक अभियान के अंतर्गत कुपोषण पर नियंत्रण लगाने हेतु डायरिया, निमोनिया, विटामिन ए का सेवन एवं छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 जुलाई 18 अगस्त 2021 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। दस्तक अभियान की सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 02 अगस्त 2021 को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड विजिट कर दस्तक अभियान कोविड टीकाकरण एवं संवेदना अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके तारतम्य में डी.पी.एम.यू. अनूपपुर की टीम डॉ. एस.बी.चौधरी जिला टीकाकरण अधिकारी के नेतृत्व में श्री सुनील नेमा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री निश्चय चतुर्वेदी, डी.सी.एम. श्रीमती कंचन पटेल, आर.बी.एस.के. समन्वयक एवं जिला आई.सी.सलाहकार मो. साजिद खान की संयुक्त टीम ग्राम कोयलारी टोला, मेडियारास एवं चिल्हारी में भ्रमण कर दस्तक अभियान एवं कोविड टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। जिला मॉनिटरिंग टीम द्वारा ग्राम कोयलारी टोला में भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता श्रीमती सीता चौधरी एवं आशा पर्यवेक्षक मधु सोनी द्वारा टीम को बताया गया कि रानी कोल पति प्रभू कोल के 04 महीना का लड़का काफी कमजोर है, जिसे एन.आर.सी. में भर्ती हेतु समझाइस देने पर भी नहीं जा रही है। ऐसी स्थिति में जिला टीम हितग्राही के घर जाकर समझाइस दी गई एवं 03 अगस्त 2021 को एन.आर.सी. बुलवाकर भर्ती करवाया गया। टीम को भ्रमण के दौरान गर्भवती माताएं भी मिली जिन्हें समझाइस दे कर कोविड टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

Created On :   4 Aug 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story