- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- जिले में कोरोना विपदा काल में...
जिले में कोरोना विपदा काल में मनरेगा से रोजाना बड़ी संख्या में मजदूरों को मिल रहा है काम!
डिजिटल डेस्क | अनुपपुर जिले में कोरोना आपदा काल में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) मजदूरों के लिए मददगार बनी हुई है। यह योजना इस संकट काल में ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजाना रोजगार के अवसर सुलभ करा रही है। जिले में इस योजना के जरिए शुक्रवार को जिले की 273 ग्राम पंचायतों में 3646 कार्यों पर 42237 मजदूरों को काम दिया गया। इन कार्यों में आवास योजना के 1470 कार्य, जलसंरक्षण एवं संवर्धन के 1562 कार्य, सी.सी. रोड एवं सुदुर सड़क निर्माण के 96 कार्य तथा अन्य प्रकार के 518 कार्य शामिल हैं।
कोरोना आपदाकाल में श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा ना हो, इसके लिए जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों में जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो में शुक्रवार को अनूपपुर जनपद में 8307 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 13103 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 7364 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 13463 श्रमिकों को काम दिया गया।
Created On :   19 Jun 2021 2:38 PM IST