तंबोला का घर-घर इंतजार, हर दिन विजेताओं के नाम उपहार

Door-to-door waiting for Tambola, gifts to the winners every day
तंबोला का घर-घर इंतजार, हर दिन विजेताओं के नाम उपहार
दैनिक भास्कर का उपक्रम तंबोला का घर-घर इंतजार, हर दिन विजेताओं के नाम उपहार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भास्कर तंबोला शहर के अनेक परिवारों का अब मन पसंदीदा खेल बन चुका है। हर दिन कई विजेताओं के चेहरे उपहार पाकर खिल उठे हैं। जीत की खुशी से सराबोर विजेताओं के अनुसार तंबोला ने सुबह अखबार पाने का मजा बढ़ा दिया है।

काफी पसंद है
हमें ये उपहार पाकर काफी अच्छा लग रहा है। पहले मस्ती में खेलना शुरू किया, अब उपहार पाकर अच्छा लग रहा है - अजय डहरवाल

बहुत खुश हैं
रिश्तेदार घर में आते हैं ऐसे में ग्लास सेट और बोतल मिलने से खुशी हो रही है। यह घर में काम आएंगे। बच्चे भी बड़े उत्साह से खेल रहे हैं - आरती चुन्ने

सुबह रहता है अखबार का इंतजार
इस खेल ने अखबार के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है। अखबार आते ही टिकट का नंबर देखते हैं।  - अंकिता रुइया
 

Created On :   28 Feb 2023 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story