शिक्षा विभाग के कार्याें की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश 

District Panchayat CEO gave instructions after reviewing the works of education department
शिक्षा विभाग के कार्याें की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश 
पन्ना शिक्षा विभाग के कार्याें की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के सभागार में दिनांक १८ अप्रैल २०२३ को जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। आयोजित बैठक में श्रीमती साधना अवस्थी सहायक संचालक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अरूण शंकर पाण्डेय, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीआरसी, उत्कृष्ट तथा सीइएम राईज विद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण, जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी, उपयंत्री संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय द्वारा विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्य विभाजन आदेश की एक प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराये।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय की सभी स्थापनाओं की कार्यालय प्रमुख द्वारा एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाये एवं कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर निराकरण किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र यह सुनिश्चित करें की उनके शिक्षक समय पर स्कूल जायें, एवं शाला बंद होने के बाद ही शाला को छोड़ें तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाये। आपके शिक्षकों का आचरण अच्छा हो। समीक्षा करते हुये उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि विद्यालय की गतिविधियों की समस्त जानकारी एक फाईल तैयार कर इस कार्यालय में जमा कराई जाये। सीईओ जिला पंचायत ने सीएम राइज स्कूलों की समीक्षा करते हुये सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्या को निर्देशित किया गया कि सीएम राइज संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाये एवं सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवनों की निर्माण संबधी प्रगति की समस्त जानकारी आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाये।

जिला शिक्षा अधिकारी नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर सीएम राइज एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ का एक ओरियंटल विजिट करने का प्लान तैयार करें एवं उन्हें अवगत करायें। छात्रावास कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ की बिल्डिंग बनकर तैयार है पीआईयू को पत्र लिखा जाए एवं हैण्डओवर किये जाने की तारीख निश्चित की जाये। आरएमएसए के 12 निर्माण कार्य प्रगतिरत है, इन कार्यो का परीक्षण किया जाये एवं आगामी बैठक में पूर्ण कब तक होंगे तथा हैण्डओवर करने की तारीख निश्चित करके प्रस्तुत की जाये। आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाने वाली प्रगति रिपोर्ट मे निर्माण कार्य मे कार्यादेश, निर्माण पूर्ण होने का दिनांक, ठेकेदार का नाम, मोबाईल नंम्बर आवश्यक रूप से दर्ज किया जाये। अजयगढ़, गुनौर, पन्ना सीएम राइज स्कूलों की बिल्डिंग प्रगति रिपोर्ट में निविदा स्तर पर दर्ज की गई है, निविदायें कब खुलेंगी, कब कार्य प्रारंभ होगा।

इस संबध की जानकारी पीआईयू से लेकर समक्ष में प्रस्तुत की जाये। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरवारा, हाई स्कूल दिया एवं जिगदहा के निर्माण कार्य की क्या स्थिति है, पीआईयू को पत्र लेख कर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करें एवं समक्ष में अवगत करायें।  जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना निर्माण कार्य की जानकारी शासकीय उमावि/सीएम राइज अजयगढ़, गुनौर, पन्ना एवं 12 प्रगतिरत कार्यो की जानकारी छात्रावास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या अजयगढ़ एवं गिरवारा, दिया तथा जिगदहा की जानकारी लेकर आगामी टीएल बैठक में लेकर उपस्थित हों एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर पीआईयू से उपरोक्त के सम्बंध में जानकारी ली जाये एवं चर्चा की जाये। शिक्षा विभाग की आगामी समीक्षा बैठक में पीआईयू के अधिकारियों को उपस्थित होने हेतु पत्र जारी किया जाये। छात्रवृत्ति में नामांकन के विरूद्ध प्रोफाईल अपडेशन हेतु जो छात्र शेष है एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जो बच्चे लम्बित है, उनको शुक्रवार तक शत-प्रतिशत कर रिपोर्ट समक्ष प्रस्तुत करें एवं जिन प्राचार्यो द्वारा अभी तक उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है, उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब लिया जाये। सत्र 2021-22 छात्रवृत्ति के असफल भुगतान में खाता सुधार हेतु अभी भी शेष है, जिसमें सबसे ज्यादा लम्बित 1008 विकासखण्ड शाहनगर में जिसके लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को अधोहस्ताक्षरी के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कराया जाये, शेष विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल प्राचार्यो को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जवाब लिया जाये।

यू-डाइस के सम्बंध में समीक्षा करते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वारा यू-डाइस का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है, उनको असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी करते हुये कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। राष्ट्रीय मीन्सकम मैरिट छात्रवृत्ति की एनपीएस पोर्टल पर पंजीयन का कार्य जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करायें एवं प्रगति रिपोर्ट से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। आईटीई प्रवेश फीडिंग/भुगतान तथा क्षेत्राधिकार की जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, उनको जिला परियोजना समन्वयक कार्यवाही करते हुये निराकरण कराना सुनिश्चित करें। टेबलेट क्रय, आईसीटी लैब की जानकारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा प्रस्तुत की जाये। 

Created On :   20 April 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story