- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- झाबुआ
- /
- खरीफ एवं रबी फसल की तैयारी हेतु...
खरीफ एवं रबी फसल की तैयारी हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित!
डिजिटल डेस्क | झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में खरीफ - 2021 की समीक्षा एवं रबी 2021-22 की तैयारी हेतु आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित थी। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आईएस तोमर, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत एवं उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री अजयसिंह चौहान, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री डॉ. विल्सन डावर, उपायुक्त सहकारिता श्री अमरीश वैद्य एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, संभागीय यंत्री मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत मण्डल, जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग, प्रबंधक दुग्ध डेयरी, सहायक कृषि यंत्री, एलडीएम बैंक ऑफ बडौदा झाबुआ, अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक संचालक मत्स्य, प्रभारी बीज निगम थांदला उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने विभागों की गतिविधियों की पीपीटी के माध्यम से योजनावार समीक्षा की एवं निर्देश दिए की रबी एवं खरीफ की फसल का रक्बा बढ़ाने के लिए कृषकों को उन्नत कृषि कार्य की जानकारी प्रशिक्षण एवं फिल्ड विजीट करवाया जाए। आधुनिक खेती के लिए तैयार करें एवं विपणन के लिए मार्केट का निर्धारण करें। कृषि क्षेत्र में दवाई विक्रय केन्द्र जिसमें कीटनाशक दवाईयों का विक्रय किया जाता है। उनकी सघन जांच करें एवं अनियमितता पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधडी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
Created On :   18 Oct 2021 3:07 PM IST