तूफानी बारिश से कई गांवों में तबाही

Destruction in many villages due to stormy rains
तूफानी बारिश से कई गांवों में तबाही
नागपुर तूफानी बारिश से कई गांवों में तबाही

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना  मंगलवार की शाम हुई तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से हिंगना तहसील के कई गांव में तबाही मची। क्षेत्र में कई मवेशियों की मौत हुई है, तो कई आशियाने क्षतिग्रस्त हुए हैं। सुकली (कलार), चिचोली (पठार), उमरी (वाघ), वलनी, आगरगाव, दाभा आदि गांव में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की घटना हुई है। दाभा के रोशन निंबुलकर और सुकली कलार के राजेंद्र चरपे की हजारों मुर्गियां मर गईं, वहीं चिंचोली के किसान की 2 बकरियां और उमरी वाघ में एक गाय की मौत हो गई। कई लोगों के घरों की छत उड़ गई। क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद विधायक समीर मेघे ने पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया। 

Created On :   27 April 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story