शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ के ग्रोवर हाऊस में आंधी, तूफान के कारण क्षति!

Damage due to typhoon, storm in Grover house of Jhabua, Government Kadaknath poultry sector!
शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ के ग्रोवर हाऊस में आंधी, तूफान के कारण क्षति!
शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ के ग्रोवर हाऊस में आंधी, तूफान के कारण क्षति!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ गत दिवस को शाम 5 बजे के लगभग भयंकर आंधी पानी तूफान आने के कारण शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ के ग्रोवर हाऊस (जिला पंचायत) के टीन के सभी पतरे निकलकर उड़गये, जिसके कारण आंधी एवं भयंकर पानी शेड में प्रवेश कर गया, इस समय शेड में 2150 ग्रोवर कड़कनाथ पक्षी थे।

जो सभी पूरी तरह भीग कर गीले हो गये एवं शेड के अंदर पानी भर गया। जिससे कीरब 250 के लगभग पक्षी मृत हो गये एवं 800 के लगभग घायल हो गये, अन्य सभी पूरी तरह से गीले हो गये घायल एवं गीले पक्षियों को तुरंत दूसरे शेड में शिफ्ट किया गया।

संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Created On :   18 May 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story