दैनिक भास्कर ने टेकड़ी गणेश मंदिर में चढ़ाया 1101 किलो लड्डू का महाभोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। टेकड़ी गणेश मंदिर में बुधवार को दैनिक भास्कर ने 1101 किलो लड्डू का महाभोग अर्पित किया। बता दें कि कोरोना काल के 2 वर्ष छोड़ दें तो हर साल दैनिक भास्कर’ 1101 किलो के महालड्डू का महाभोग टेकड़ी विराजित गणेशजी को अर्पित करता रहा है। दोपहर 12 बजे आरती के साथ गणेशजी को महालड्डू का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में इसे वितरित किया जा रहा है। श्री को अर्पित महाभोग का लाभ लेने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी हुई है। दैनिक भास्कर के महालड्डू को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस बार लड्डू महाभोग लगने से लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
#दैनिक_भास्कर ने #टेकड़ी_गणेश_मंदिर में चढ़ाया 1101 किलो लड्डू का महाभोग; #महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री #देवेन्द्र_फडणवीस भी हुए शामिल @Dev_Fadnavis #DainikBhaskar #ShriGaneshTemple #Tekdi #TekdiGanesh #Nagpur #Maharashtra #GaneshChaturthi #1101kgLadduMahabhog@DBhaskarHindi pic.twitter.com/BNCAcv50z6
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 7, 2022
#दैनिक_भास्कर ने #टेकड़ी_गणेश_मंदिर में चढ़ाया 1101 किलो लड्डू का महाभोग; श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़#DainikBhaskar #ShriGaneshTemple #Tekdi #TekdiGanesh #Nagpur #Maharashtra #NagpurBhaskar #GaneshChaturthi #GaneshChaturthi2022 #LadduMahabhog #1101kgLaddu @DBhaskarHindi pic.twitter.com/QBTPpcAn6B
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 7, 2022
टेकड़ी गणेश मंदिर में दैनिक भास्कर द्वारा चढ़ाए गए लड्डू महाभोग का लाभ लेने उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, दयाशंकर तिवारी, पार्षद आभा पांडे, संदीप इटकेलवार,प्रशांत पवार, देठे, अतुल कोटेचा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । शहर के गणमान्य नागरिक भी एक के बाद एक आ रहे हैं। इस मौके पर दैनिक भास्कर के प्रधान संपादक मनमोहन अग्रवाल, संचालक राकेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल , नेहा अग्रवाल, दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे, संपादक मणिकांत सोनी, आनंद निर्बाण, सतीश राका, सुप्रीयो दासगुप्ता, संजय देशमुख, प्रभु शंकर, राजीव कौशिक, सुनील हजारी व योगेश चिवंडे सहित भास्कर परिवार के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।
Created On :   7 Sept 2022 12:36 PM IST