सीआरपीएफ 113 बटालियन ने 60 किसानों को बांटे बीज और खाद

CRPF 113 Battalion distributed seeds and fertilizers to 60 farmers
सीआरपीएफ 113 बटालियन ने 60 किसानों को बांटे बीज और खाद
गड़चिरोली सीआरपीएफ 113 बटालियन ने 60 किसानों को बांटे बीज और खाद

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात की गई है। सीआरपीएफ द्वारा नक्सल आंदोलन का खात्मा करने के साथ-साथ  ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों का जीवनस्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच सीआरपीएफ 113 बटालियन के कमांडेंट जसवीर सिंह के मार्गदर्शन में अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोडलवाही में सिविक एक्शन प्रोग्राम अंतर्गत रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर 60 जरूरतमंद किसानों को नि:शुल्क बीज व खाद का वितरण किया गया। इस समय बटालियन के सहायक कमांडंेट रवि वी. गणवीर, निरीक्षक अजित पी. के, निरीक्षक सरजीवन कुमार, पीएसआई मोहन एस. धोतरे, सरपंच नरेश टोफा उपस्थित थे। कार्यक्रम में गोडलवाही के गरीब 60 किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज व खाद का वितरण किया गया। 

बता दें कि, सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों का जीवनस्तर सुधारने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत विभिन्न उपक्रम चलाए जा रहे हैं। विशेषत: किसानों का विकास करने में प्राथमिकता दी जा रही है। सीआरपीएफ द्वारा अब तक अनेक गांवों में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई तालाब का निर्माण करा दिया गया है। वहीं दुर्गम क्षेत्र के सुशिक्षित युवक-युवतियों को विभिन्न तरह का रोजगार उपलब्ध करा देने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Created On :   22 Feb 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story