- Home
- /
- उत्तर प्रदेश कोरोना से 34 और मौतें,...
उत्तर प्रदेश कोरोना से 34 और मौतें, संक्रमण के 2061 नये मामले
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 34 और लोगों की मौत हो गयी। साथ ही संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 34 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1046 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा नौ मौतें कानपुर में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ और प्रयागराज में तीन—तीन, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, जौनपुर तथा बलिया में दो—दो, आगरा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, आजमगढ़, गोरखपुर, अमरोहा, इटावा, फतेहपुर और मिर्जापुर में एक—एक मरीज की मृत्यु हुई है।
कानपुर में भी कोविड—19 संक्रमित सबसे ज्यादा 102 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा आगरा में 96 और मेरठ में 93 मरीजों की मृत्यु हुई है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये।
प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 43,444 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 26,675 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 15,723 है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 48, 086 नमूनों की जांच की गयी । इस प्रकार अब तक 13, 25, 327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच सैम्पल के 2443 पूल लगाये गये, जिनमें से 371 पाजिटिव निकले जबकि दस दस सैम्पल के 319 पूल लगाये गये, जिनमें से 46 पाजिटिव पाये गये।
Created On :   16 July 2020 11:09 PM IST