- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- कोरोना वालंटियर्स किल कोरोना अभियान...
कोरोना वालंटियर्स किल कोरोना अभियान से लेकर कोविड केयर सेन्टर एवं कन्टेनमेंटजोन में दे रहे हैं सेवाएं!
डिजिटल डेस्क | अनुपपुर जनअभियान परिषद से पंजीकृत वालंटियर्स इस समय जिले में किल कोरोना अभियान से लेकर, टीकाकरण केन्द्रों, कोविड केयर सेन्टर, मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण, रोको टोको अभियान, जरूरतमंदों को भोजन पहुँचाने एवं दवा पहुंचाने में सेवा भावना से अपनी सेवांए दे रहे हैं। जिले में अब तक 1623 वालंटियर्स अपना पंजीयन करा चुके हैं, जिनमें से अभी 770 वालंटियर्स सक्रिय होकर प्रशासन एवं जनता को अपनी सेवांए दे रहे हैं।
जिला समन्वयक जनअभियान परिषद अनूपपुर ने बताया कि ये वालंटियर्स रेल्वे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, मरीजों के परिवहन में सहयोग, कंटेन्मेंट जोन में सेवाएं देने, चेक पोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना जांच शिविर में सहयोग, दीवाल लेखन के माधयम से जागरूकता लाने, माइक से अनाउंसमेंट करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों में निःस्वार्थ भाव से स्वेच्छिक रूप से सेवाएं दे रहे है। इन सेवाओं से प्रशासन को भी बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Created On :   19 May 2021 2:36 PM IST