’कोरोना तेजी से फैल रहा है मास्क व दूरी की सतर्कता बहुत जरूरी- कलेक्टर श्री सिंह!

Corona is spreading rapidly, vigilance of mask and distance is very important - Collector Mr. Singh!
’कोरोना तेजी से फैल रहा है मास्क व दूरी की सतर्कता बहुत जरूरी- कलेक्टर श्री सिंह!
’कोरोना तेजी से फैल रहा है मास्क व दूरी की सतर्कता बहुत जरूरी- कलेक्टर श्री सिंह!

डिजिटल डेस्क | धार जिले में कोरोना के बढ़ते केस चिंताजनक है। भोज शोध संस्थान के सामाजिक स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प सुपर 60 प्लस कार्यकम में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने नगर वासियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे बाहर ना जाए। किसी के घर जाने से यथासंभव बचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वयं भी मास्क लगाएं और सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

जिले में सभी जगह वेक्सीनेशन का काम चल रहा है। लेकिन फिर भी आपस में दूरी व मास्क बहुत जरूरी है। मास्क के प्रति जागरूकता बढ़े इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री सिंह ने लाल बाग में मास्क सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। सुपर 60 प्लस जांच शिविर के 39 शिविर में आरंभ में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ रमेश मुवेल और डॉ नरेंद्र नागर ने कोरोनावायरस गाइड लाइन के अनुसार बुजुर्गों को चिकित्सकीय परामर्श दिया और आयुष मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट आर्सेनिक एएल बी 30 इम्यूनिटी वर्धक होम्योपैथिक गोली का निशुल्क वितरण किया गया।

प्रतिमाह की 5 तारीख को प्रातः 8 से 10 बजे यह जांच शिविर भोज शोध संस्थान कला वीथिका लाल बाग परिसर में आयोजित किया जाता है। इस जांच शिविर में वजन, शुगर और प्लस आक्सीमीटर से पल्स और ब्लड में आक्सीजन की मात्रा की जांच की गई।

Created On :   6 April 2021 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story