जिले के सभी गॉवों में कलेक्‍शन एजेन्‍ट नियुक्‍त किए जायें-श्री तोमर

Collection agents should be appointed in all the villages of the district - Shri Tomar
जिले के सभी गॉवों में कलेक्‍शन एजेन्‍ट नियुक्‍त किए जायें-श्री तोमर
नीमच जिले के सभी गॉवों में कलेक्‍शन एजेन्‍ट नियुक्‍त किए जायें-श्री तोमर

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच जिले के सभी विद्युत वितरण केन्‍द्रों के गॉवों में विद्युत के राजस्‍व संग्रहण के लिए कलेक्शन एजेन्‍ट नियुक्‍त किए जायें। जिससे, कि विद्युत बिलों का राजस्‍व जमा करने में उपभोक्‍ताओं कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी के प्रबंध संचालक श्री अमित तोमर ने बुधवार को नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक में समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री अमित सक्‍सेना, सभी कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं विद्युत वितरण केन्‍द्रों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रबंध संचालक श्री तोमर द्वारा विद्युत वितरण केन्‍द्रवार बकाया विद्युत बिलों के राजस्‍व की वसूली समीक्षा की। उन्‍होने निर्देश दिए, कि विद्युत बिलों के पुराने बकाया राजस्‍व की वसूली को प्राथमिकता से करें, तथा चालू माह की शत-प्रतिशत वसूली की जाये। प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए, कि सभी गॉवों में राजस्‍व संग्रहण के लिए कलेक्‍शन एजेन्‍ट बढाये जाये। जिससे, कि‍ उपभोक्‍ताओं को राजस्‍व जमा करने में सुविधा हो। उन्होने विद्युत का लाईन लास कम करने पर, विशेष ध्‍यान देने तथा विद्युत चोरी को प्रभावी ढंग से रोकने के निर्देश भी दिए।

Created On :   17 Nov 2021 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story