शहर के देवी मंदिरों में साफ-सफाई का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। दिनांक २२ मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है जिसके तहत शहर के बडी देविन मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्रि के दौरान साफ-सफाई रहें व पूरे मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसको लेकर आज विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय व मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले ने कर्मचारियों के साथ भ्रमण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। नगर भ्रमण के दौरान सीएमओ श्र्री गढपाले ने कहा कि निर्धारित समय में पानी की सप्लाई की जाये प्रात: ४ बजे से श्रृद्धालु महिलायें देवी मंदिरों में जल चढाने के लिए अपने-अपने घरों से निकलती हैं इसीलिए रास्ते के सभी विद्युत पोल में खराब स्ट्रीट लाईट को तत्काल बदला जाये तथा नियमित रूप से सफाई कर्मी सफाई करें। विधायक प्रतिनिधि श्री पाण्डेय ने कहा कि नालियों की साफ-सफाई आवश्यक रूप से कराई जाकर उससे निकलने वाले कचडे को तत्काल उठवाकर अलग किया जाये जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो। इस बात के निर्देश भी दिए गए कि श्री किशोर जी मंदिर से लेकर बडी देविन मंदिर तक चूना डलवाया जाये। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन उपयंत्री अजीत सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।
Created On :   22 March 2023 2:35 PM IST