प्रभारी नगर रचना सहायक व ठेकाकर्मी रंगेहाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नगर परिषद सावनेर के कर-प्रशासकीय अधिकारी व प्रभारी नगर रचना सहायक सचिन विट्ठलराव पडलवार (31) और कम्प्यूटर ऑपरेटर शेखर गोविंदराव धांडोले (34) को एसीबी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि, उसकी पत्नी की मालकियत के प्लॉट की गुंठेवारी निकालने के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि, नप में उसकी मुलाकात प्रभारी नगर रचना सहायक सचिन पडलवार से हुई। सचिन ने गुंठेवारी निकलाने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी। इस काम में सचिन ने कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर (ठेका कर्मचारी) को भी अपने साथ मिला लिया। आरोपियों के खिलाफ 13 मार्च को शिकायत करने के बाद एसीबी ने मामले की छानबीन करने के बाद कार्रवाई करने के लिए योजना बनाई और सोमवार को एसीबी के दस्ते ने दोनों आरोपियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा लिया। दोनों के खिलाफ सावनेर थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   14 March 2023 12:26 PM IST