मनमोहक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने किया मन्त्रमुग्ध
डिजिटल डेस्क ककहरटी नि.प्र.। ७४वां गणतंत्र दिवस ककरहटी में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें नगर परिषद सीएमओ ओम मिश्रा ने परिषद की मंशा के अनुरूप सीएम राईज विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आकर्षक व्यवस्था कर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। सीएम राईज स्कूल में प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुन्देला के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी व नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी ने सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश गायन के बाद प्रदेश के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संदेश का वाचन किया गया। वहीं नगर परिषद में ध्वजारोहण अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी ने किया। सीएम राईज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगर के सभी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने मनमोहक देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षदगण सहित नगर के गणमान्य जन शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर नगर परिषद के द्बारा बच्चों को मिष्ठान वितरण भी कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों को दिल खोलकर पुरूस्कार स्वरूप राशि प्रदान कर मनोबल बढाया।
समाजसेवी कैलाशनाथ त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण
कृषि साख सहकारी समिति में समाज सेवी कैलाशनाथ त्रिपाठी ने बड़े ही आन-बान-शान के साथ नगर के सैकड़ों गणमान्यजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। सर्वप्रथम उपस्थितजनों का तिलक वंदन कर समिति की ओर से विजय पाण्डेय, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, गणेश प्रसाद चौबे ने स्वागत किया। राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थितिजनों का मुंह मीठा भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशांत भार्गव, रानू शर्मा, पार्षद महेंद्र यादव, जिब्राइल मोहम्मद शामिल रहे। कन्या हाई स्कूल में पार्षद श्रीमती ज्योति शर्मा, हायर सेकेण्डरी स्कूल में संजय यादव, आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक ०७ व ०८ में समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक ०९ में पार्षद श्रीमती शाहजहाँ वी, वार्ड क्रमांक १० में श्रीमती यासमीन वी ने ध्वजारोहण किया।
Created On :   28 Jan 2023 3:23 PM IST