मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे छात्रवृत्ति का वितरण!

Chief Minister Shri Chouhan will distribute the scholarship through single click!
मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे छात्रवृत्ति का वितरण!
मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे छात्रवृत्ति का वितरण!

डिजिटल डेस्क | सागर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शाम 4.30 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लाखों छात्र छात्राओं के बैंक खातों में वितरित करेंगे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिगल क्लिक पर शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति राशि वितरण कार्यक्रम मैं दिनांक 26.02.2021 दिन शुक्रवार को अपरान्ह 4रू30 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समग्र छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को राशि का अंतरण राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया जायेगा।

योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि सभी पात्र विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में "सिंगल क्लिक" के माध्यम से ट्रान्सफर की जाएगी। इस हेतु सभी विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन की गयी है। विभिन्न जिलों में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के स्तर पर विद्यार्थी तथा शैक्षणिक स्टाफ कार्यकम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस हेतु वेबलिंक पृथक से प्रेषित की जाएगी।

शाला में सम्मिलित होने वाले हितग्राहियों के अतिरिक्त शेष समस्त विद्यार्थी जो कोविड परिस्थितयों के कारण शाला नहीं पहुंचे है, वे अपने स्थान से कार्यक्रम में सहभागिता कर सकेंगे। हितग्राही विद्यार्थी जिस विद्यालय के छात्र हैं, उस विद्यालय के प्राचार्य उनके विद्यालय के विद्यार्थियों को इस वर्चुअल कार्यकम में सहभागिता हेतु संचालनालय द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम की वर्चुअल वेबलिंक को उपलब्ध कराएँगे एवं इस कार्यक्रम में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

एनआईसी तथा शाला स्तर पर होने वाले कार्यकमों में गृह विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएँ की जाए। विशेषतः कार्यक्रम स्थल का सेनेटाइजेशन, फिजिकल डिस्टेंसिग तथा मास्किंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित प्राचार्य द्वारा स्वास्थ्य विभाग से आवश्यक समन्वय किया जाए।

Created On :   26 Feb 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story