मुख्यमंत्री श्री चैहान की महती योजना “योग से निरोग“!

Chief Minister Shri Chauhans grandiose plan Yoga to Healthless!
मुख्यमंत्री श्री चैहान की महती योजना “योग से निरोग“!
मुख्यमंत्री श्री चैहान की महती योजना “योग से निरोग“!

डिजिटल डेस्क | सागर कोरोना मरीजों के मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के उददेश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दिनाँक 23 अप्रेल को आयुष विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “योग से निरोग“ कार्यक्रम को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विधिवत प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में आईशोलेशन में रह रहे व्यक्ति से योग प्रशिक्षक संवाद करेगा,उसकी परेशानियों को सुनेगा, फिर समस्या के अनुरूप समाधान भी करेगा इससे आईशोलेशन में रह रहे व्यक्ति के मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलेगी,वही योग क्रियाओं के माध्यम से शारीरिक क्षमता को वनाये रखा जाएगा।

जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे ने बतलाया है कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर सागर जिले में पूर्व से ही आईशोलेशन केंद्रों में रह रहे व्यक्तियों को काढे का वितरण एवं योग करवाया जा रहा है, डॉ आशीष पटेल प्रतिदिन तीनों सेंटरों पर जाकर काढ़ा पलवाते है और योग भी करवाते है।नगर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन जी ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिला चिकित्सालय तीली में भी काढे का वितरण किया जाय, डॉ खरे ने बतलाया है कि कल से ही जिला चिकित्सालय में काढे पिलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

योग से निरोग कार्यक्रम में अभी तक जिले में 106 योग प्रशिक्षक का पंजीयन हो गया है जो 1311 आईशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को योग करवाते है।आयुष विभाग की और से डॉ जोगेंद्र सिंह इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है, आयुष विभाग शीघ्र है आयुष दबाओं की किट बनवाकर पोसेटिव रोगियों के घर घर पहुँचाने का कार्य करेगा।

Created On :   28 April 2021 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story