- Home
- /
- संभागीय बैडमिंटन स्पर्धा में...
संभागीय बैडमिंटन स्पर्धा में छिंदवाड़ा बना विजेता, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की संभाग स्तरीय बैडमिंटन, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एमएलबी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के संयोजन में ओलंपिक स्टेडियम तथा खेल विभाग के मैदान में किया गया।
बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में खेले गए मैच में छिंदवाड़ा विजेता तथा सिवनी उपविजेता रहा। छिंदवाड़ा टीम की ओर से खेलते हुए सिंगल्स मैच में राकेश चौरसिया ने सिवनी के मलिक इमरान को 21-7 अंकों से हराया। वहीं डबल्स मैच में राकेश चौरसिया व सुधीर मिश्रा ने अनिल परमार व सूर्यकांत धुर्वे को 21-5 अंकों से हराया। महिला वर्ग में सिवनी की ओर से खेलते हुए सिंगल्स में भावना गायकवाड ने उर्मिला उपाध्याय को तथा डबल्स में भावना व मीनाक्षी ने स्वाति व वर्षा जाधव छिंदवाड़ा को हराकर जीत दर्ज की। क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार ने बताया कि जबलपुर संभागीय दल में चयनित खिलाड़ी अगामी दिनों भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में आशालता माहुले, प्रताप इवनाती, केएस श्रीवास्तव, रविंद्र आदि ने सहयोग किया।
बैडमिंटन पुरुष वर्ग
प्रथम- राकेश चौरसिया, छिंदवाड़ा
द्वितीय-मलिक इमरान, सिवनी
तृतीय- सुधीर मिश्रा, छिंदवाड़ा
बैडमिंटन महिला वर्ग
प्रथम-भावना गायकवाड, सिवनी
द्वितीय-रेखा माटे, छिंदवाड़ा
तृतीय-राबिया सेंडे, सिवनी
टेबिल टेनिस पुरुष वर्ग
प्रथम-रितेश लाल, छिंदवाड़ा
द्वितीय-मोहशीन खान, छिंदवाड़ा
तृतीय-देवाजी होल्डे, छिंदवाड़ा
टेबिल टेनिस महिला वर्ग
प्रथम-आशा माहुले, छिंदवाड़ा
द्वितीय-मीनाक्षी श्रीवास, छिंदवाड़ा
तृतीय-उर्मिला उपाध्याय, छिंदवाड़ा
Created On :   15 Dec 2022 8:49 PM IST