अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा चंद्रपुर का सागौन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से दिल्ली में बनाए जा रहे सेंट्रल विस्टा नए संसद भवन की इमारत मंे चंद्रपुर के उच्च प्रजाति के सागौन का उपयोग किया गया है। सेंट्रल विस्टा के बाद अब अयोध्या के राम मंदिर के लिए चंद्रपुर जिले से बड़े पैमाने पर उच्च प्रजाति के सागौन भेजे जाने की जानकारी मिली है। चंद्रपुर जिले में बड़े पैमाने पर जंगल है। विश्व प्रसिद्ध ताड़ोबा जंगल है। इन जंगलों में विविध वन्यजीव हैं, जिसमें 203 बाघ, तेंदुए, हिरण, चितल, सांबर सहित विविध पक्षी, तितलियां वन्यजीव व पक्षी अभ्यासकांें के आकर्षण व अभ्यास का केंद्र साबित हुआ है। इसी के साथ चंद्रपुर जिले का सागौन भी देश के कई आकर्षक व बड़ी इमारतों में उपयोग किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से दिल्ली में बनाए जा रहे सेंट्रल विस्टा इमारत में चंद्रपुर का उच्च प्रजाति का सागौन का उपयोग किया गया है। इसके बाद अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में चंद्रपुर के महत्वपूर्ण सागौन का उपयाेग किया जानेवाला है। बता दंे कि विगत दिनों चंद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अयोध्या के पवित्र राममंदिर निर्माण में चंद्रपुर से लकड़ा जानेवाला है। इस शुभकार्य की शुरुआत रामनवमी के एक दिन पूर्व होगी। बल्लारशाह से इरई नदी तक रैली निकाली जाएगी। बड़ा भव्यदिव्य आयोजन का नियोजन किया जा रहा है। दौरान इस कार्यक्रम में नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि, पवित्र राममंदिर के निर्माण में हमारे चंद्रपुर के लकड़े का उपयोग हो रहा है। यह सौभाग्य की बात है।
अयोध्या से आएगी टीम
अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में चंद्रपुर के सागौन का उपयोग होने वाला है। शीघ्र यहां सागौन का चयन करने अयोध्या से एक टीम चंद्रपुर में आनेवाली है। राममंदिर के निर्माणकार्य होने से इसके लिए काफी सहुलियत दरों में यह सागौन उपलब्ध किए जाने की जानकारी मिली है। राममंदिर का महाद्वार तथा मंदिर के अन्य जगहों पर चंद्रपुर के सागौन का उपयोग होगा। मंदिर के लिए उपलब्ध किया जानेवाला सागौन बड़े दर्जे का रहनेवाला है। मंदिर में जगह-जगह इस सागौन का उपयोग होने की जानकारी मिली है।
Created On :   14 March 2023 2:45 PM IST