- Home
- /
- भीड़ में जा घुसी बैलगाड़ी, 2 स्कूली...
भीड़ में जा घुसी बैलगाड़ी, 2 स्कूली बच्चे गंभीर
डिजिटल डेस्क, बीड । भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मस्के के जन्मदिन के अवसर पर बीड के तलेगांव परिसर में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भी़ड़ में एक बैलगाड़ी जा घुसी और 2 बच्चे उसकी चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार बैलगाड़ी दौड़ बीड में आयोजित की गई जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में एक बैल के गिरने से दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
#भाजपा की #बैलगाड़ी_दौड़ में अफरा-तफरी, भीड़ में जा घुसी #बैलगाड़ी, 2 स्कूली बच्चे गंभीर - दैनिक भास्कर हिंदी
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 2, 2022
For More: https://t.co/3OEiRDZj32#बीड #तलेगांव #BeedSamachar @BJP4Maharashtra @BJP4India #राजेंद्र_मस्के #RajendraMaske #Maharashtra #news #MaharashtraNews #VideoViral pic.twitter.com/ggG9c4yHwp
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मस्के के जन्मदिन के अवसर पर बीड के तलेगांव परिसर में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया । दौड़ देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी । दौड़ शुरू होते ही एक बैलगाड़ी भीड़ में घुस गई और दो स्कूली बच्चे बैलगाड़ी से नीचे उतर आए। बैलगाड़ी दौड़ की अनुमति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि प्रतियोगिता के उद्घाटक के रूप में स्वयं डॉक्टर प्रीतम मुंडे भी मौजूद थीं। जब तक वह मौजूद रही, प्रतियोगिता का केवल एक दौर दिखाई दिया। उनके जाने के बाद फिर दूसरे राउंड में बैलगाड़ी अचानक बैलों के साथ उछली और सीधे भीड़ में जा घुसी। दो स्कूली बच्चों के बैलगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद भीड़ से मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
Created On :   2 July 2022 5:26 PM IST