शीतकालीन सत्र में भंडारा जिले की झोली रही खाली
डिजिटल डेस्क, भंडारा । नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में शिंदे-फडणवीस सरकार से भंडारा जिले को कुछ नहीं मिला, जिले की झोली खाली रही। इस सरकार ने जिले को केवल कद्दु दिया है। बोनस की घोषणा के नाम पर किसानों के मुंह को पानी लगाने का काम किया गया है, ऐसा आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने पत्र परिषद में लगाया। भंडारा के जिला परिषद अध्यक्ष के कक्ष में आयोजित पत्र परिषद में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इस सरकार ने शीतसत्र में घोषणाओं की बारिश की है, पर यह घोषणाएं पूर्ण कैसे करेंगे, इसका जबाव मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री के पास नहीं हंै। जबकि सरकार की तिजोरी खाली है, पर सरकार केवल घोषणाएं कर रही हंै। सरकार कैसे रुपए जुटाऐगी, इसका जवाब मंत्रियों के पास नहीं हंै, पर घोषणाएं नहीं रूक रहीं हंै। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने धान उत्पादक किसानों को केवल 400 रुपए बोनस दिया था। यह किसानों पर अन्याय है। इस समय पत्र परिषद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साथ जिला परिषद अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, पूर्व विधायक चरण वाघमारे प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   3 Jan 2023 5:33 PM IST