अपराध: सहारनपुर में सेना के जवान की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई, जब 27 वर्षीय सेना के जवान विक्रांत का गोली लगा शव खेत में पड़ा मिला।
इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, विक्रांत बुधवार शाम करीब 7.30 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था। देर रात तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने चकरोड पर जवान का शव देखा, जिसके सीने में गोली लगी थी। शव की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नकुड़ एस.एन. वैभव पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
परिजनों ने बताया कि विक्रांत साल 2019 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात था। वह तीन दिन पहले ही एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आया था। दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित विक्रांत की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों से तहरीर मिलने की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। सभी इस घटना की सच्चाई जानने को बेताब हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 3:46 PM IST