राष्ट्रीय: 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को दी जाए फांसी कमांडो सुरेंद्र सिंह

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। 26/11 मुंबई हमले के दौरान आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में शामिल कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी को भारत लाया गया है।
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "आज देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके निर्णय की वजह से 26/11 मुंबई हमले के आरोपी को भारत लाया गया है। तहव्वुर राणा के भारत आने से उन सभी लोगों को न्याय मिलेगा, जिनकी मुंबई आतंकी हमले के दौरान जान गई थी। इससे पूरी दुनिया में एक संदेश यह भी जाएगा कि अगर किसी ने भारत की तरफ आंख उठाई तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी।"
26/11 मुंबई हमले को याद करते हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा, "आज भी उस हमले को याद करके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हम उस ऑपरेशन के दौरान ताज होटल के अंदर लड़ाई लड़ रहे थे। आतंकवादियों से लड़ाई के दौरान हमारा एक जवान शहीद हो गया था, जबकि कई साथी भी घायल हुए थे। मैं भी इस ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ था। हमने ऑपरेशन के दौरान होटल के अंदर मौजूद आतंकवादियों को मार गिराया था।"
उन्होंने आगे कहा, "28 नवंबर, 2008 की रात मैंने और हमारे जवानों ने आतंकियों से लोहा लिया। एक आतंकी को सीढ़ियों पर ही मार गिराया गया था, जबकि बाकी दो आतंकी बाहर की तरफ कूद गए और उन्होंने सीढ़ियों के पास पोजिशन ली थी। मैं वहीं मौजूद था और उस दौरान आतंकियों और मेरे बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ हुई। जब मेरी गोलियां खत्म होने वाली थी तो मेरे साथियों ने दीवार तोड़कर मुझे वहां से बाहर निकाला। हालांकि, बाद में मैंने फिर से मोर्चा संभाला और 32 गोलियां आतंकियों के सीने में दाग दी। यही नहीं, इसके बाद मैंने आतंकियों पर चाकू से भी हमला किया था।"
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज 26/11 हमले के मास्टरमाइंड को अमेरिका से भारत लाया जा सका है। मुझे उम्मीद है कि तहव्वुर राणा को फांसी दी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 3:28 PM IST