राजनीति: तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए एकनाथ ओंबले

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए मुंबई पुलिस के जवान तुकाराम ओंबले के भाई एकनाथ ओंबले ने तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर कहा कि यह बहुत खुशी और महत्वपूर्ण उपलब्धि की बात है कि तहव्वुर राणा को संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत लाया गया है। उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए 26/11 के मुंबई हमले के दौरान कई निर्दोष नागरिकों, पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि आतंकी कसाब को सजा देने में काफी समय लगा था, इसीलिए तहव्वुर राणा के संबंध में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करते हुए तुरंत फांसी की सजा देनी चाहिए।
26/11 के आतंकवादी हमले को याद करते हुए एकनाथ ओंबले ने कहा कि घटना की रात करीब 12.15 बजे के करीब हमने टीवी पर देखा कि ताज होटल पर आतंकी हमला हुआ है। इस घटना के बाद मैंने अपने भाई को भी फोन किया था। उन्होंने बताया कि जिस जगह वह मौजूद थे, वहां ऐसा कुछ नहीं था। लेकिन, कुछ देर बाद जिस जगह वह मौजूद थे, वहां आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने तुकाराम ओंबले के शरीर में 20 से अधिक गोलियां दागी। लेकिन, फिर भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर कसाब को जिंदा पकड़ा।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद सजा देने में देरी नहीं करनी चाहिए। जितनी जल्दी हो सके, उसे फांसी की सजा देनी चाहिए। यह आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तहव्वुर राणा जैसे आतंकवादियों को फांसी की सजा देकर पाकिस्तान को भी एक कठोर संदेश देने की जरूरत है। इसीलिए जल्द से जल्द उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।
बता दें कि तहव्वुर राणा को फांसी की सजा दिलाने की मांग देश के हर हिस्से से की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 3:32 PM IST