अचार, मुरब्बा, शर्बत, अमचूर, आम पापड़ एवं अमहरी उत्पाद तैयार करने की इकाइयों की स्थापना हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित!

Applications invited for setting up units for making pickles, murabba, sherbet, amchur, mango papad and amhari products!
अचार, मुरब्बा, शर्बत, अमचूर, आम पापड़ एवं अमहरी उत्पाद तैयार करने की इकाइयों की स्थापना हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित!
अचार, मुरब्बा, शर्बत, अमचूर, आम पापड़ एवं अमहरी उत्पाद तैयार करने की इकाइयों की स्थापना हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आम के उत्पादों जैसे अचार, मुरब्बा, शर्बत, अमचूर, आम पापड़ एवं अमहरी से संबंधित उत्पाद तैयार करने की इकाइयां स्थापित करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से उद्यानिकी विभाग द्वारा आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

इसके तहत योजना पर 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये अनुदान एवं बैंक ऋण पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।

अधिक जानकारी के लिए व.उ.वि.अ., वि.खं.-पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह से मो.नं. 8717942569, व.उ.वि.अ., वि.खं.-अनूपपुर श्री सरदार सिंह चौहान से मो.नं. 9009730923, व.उ.वि.अ., वि.खं.-कोतमा श्री दीपक कुमार बुनकर से मो.नं. 7828835021 एवं प्रोजेक्ट सलाहकार, अनूपपुर श्री रामलखन शर्मा से मो.नं. 7354440005 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Created On :   4 Jun 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story