सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में एक छत के नीचे होगी सभी तरह की जांचें
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में आधुनिक और सुज्जजित बनाने के लिए मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन द्वारा लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें मरीजों को उचित उपचार के लिए आधुनिक सुविधाएं मिल सके। मरीजों की जांच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र देवेंद्रनगर को इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ की स्थापना निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें करीब 50 लाख रुपए की लागत से इंट्रीगेटेड लैब का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें प्रथम तल में निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसके लिए भोपाल स्तर से टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले समस्त मरीजों को समस्त प्रकार की जांच की सुविधा प्रदान की जा सके। समस्त प्रकार की जांचे एक ही अस्पताल बिल्डिंग में कराई जायेगीं। जिससे मरीजों को यहां-वहां भटकना न पड़े।
Created On :   15 April 2023 11:37 AM IST