- Home
- /
- कार्रवाई: एनसीबी ने दिल्ली और मुंबई...
कार्रवाई: एनसीबी ने दिल्ली और मुंबई में पकड़ा साढ़े तीन करोड़ का ड्रग, बड़े नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों को होना था सप्लाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली और मुंबई में ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार NCB की दो अलग-अलग टीमों ने मंगलवार को दिल्ली से गोआ जा ले जाई जा रही ड्रग की एक खेप को जब्त किया है। वहीं कनाडा से मुंबई लाई गई ड्रग की खेप को भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि NCB ने दोनों जगह से 3.5 किलो ड्रग जब्त की है, जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ बताई जा रही है।
Narcotics Control Bureau held an operation against illegal import of marijuana (bud), which is primarily sourced from USA Canada has market demand in Mumbai. 3.5 Kg of bud has been seized from foreign post offices based on the specific inputs. Probe underway: NCB pic.twitter.com/xQdKoBdxN3
— ANI (@ANI) September 1, 2020
वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई रिया चक्रवर्ती के बाद अब उनके माता-पिता से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स ब्यूरो भी ड्रग एंगल से इस केस की जांच कर रही है। इस बीच कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सामने आई ताजा जानकारी में ड्रग एंगल में चार बड़े नामों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत केस में अब 4 बड़े नाम फंसते दिख रहे हैं। इनमें मुंबई के 2 नेता, 1 टीवी अभिनेता और 1 फिल्ममेकर शामिल हैं। सूत्रों का दावा है कि इन चारों का रिया चक्रवर्ती से ड्रग को लेकर संबंध है। NCB डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना इसकी जांच में जुटे हैं।
रिया चक्रवर्ती पहले ही ड्रग्स लेने से इनकार कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया लेकिन सुशांत नियमित तौर पर गांजा लिया करते थे। इसके अलावा रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया ने कोई ड्रग्स नहीं लिए हैं। नारकोटिक्स टीम अगर कोई टेस्ट करने के लिए बोलेगी तो रिया उसके लिए तैयार हैं।
Created On :   1 Sept 2020 7:34 PM IST