मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मनाया गया आचार्य शंकर जी जयंती एकात्म पर्व के रूप में
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में आज जनपद सभागार में आचार्य शंकर जी का प्रकटोत्सव एकात्म पर्व के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र पटेल भाजपा कार्यकारिणी समिति सदस्य, मुख्य वक्ता के रूप में उमा पाण्डेय पूर्व प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पवई, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अवस्थी जनपद पंचायत पवई रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा आदि शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। अतिथियों का स्वागत ब्लॉक समन्वयक जागेश्वर ताम्रकार के द्वारा किया गया। नगर प्रस्फुटन समिति से राम सिंह द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत फूल-मालाओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष नामदेव परामर्शदाता मध्यप्रदेश जन अभियान द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता श्री पाण्डेय द्वारा आदि शंकराचार्य जी के जीवन परिचय पर विस्तृत उद्बोधन दिया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र पटेल द्वारा संक्षिप्त जीवन परिचय और कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विनोद गुप्ता के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव नवांकुर समिति के अध्यक्ष सचिव, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं, अंजली मिश्रा, रंजीत रैकवार परामर्शदाता राजेश पाठक, प्रतीक ताम्रकार, प्रताप यादव व अशोक ढीमर आदि उपस्थित रहे।
Created On :   27 April 2023 4:21 PM IST