सीटीपीएस में हादसा : ऊंचाई से गिरे इंजीनियर और टेक्नीशियन

Accident in CTPS: Engineer and technician fell from height
सीटीपीएस में हादसा : ऊंचाई से गिरे इंजीनियर और टेक्नीशियन
सुरक्षा पर सवाल सीटीपीएस में हादसा : ऊंचाई से गिरे इंजीनियर और टेक्नीशियन

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  एशिया के सबसे बड़े चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र में  फिर से एक हादसा हुआ। इसमंे दो कर्मचारियों को करंट लगने से वे 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर  गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिसर में खलबली मच गई।  घटना के कारण अब कर्मचारियों के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। 

महाऔष्णिक बिजली निर्मिती केंद्र में 500 मेगावाट यूनिट के संयंत्र के फैन दुरुस्ती का काम शुरू था। काम ठीक से हुआ या, नहीं इसकी जांच करने ट्रायल ग्रीप लगाया गया। उसी समय दुरुस्ती कर रहे कनिष्ठ अभियंता जांभुलकर व टेक्नेशियन दुष्यंत आपेवार को फ्लैश ओवर (शॉर्ट सर्किट सदृश्य) बिजली का झटका लगने पर वह लगभग 15 से 20 फीट से नीचे गिरे। दोनों कर्मचारियों के पैरों को गंभीर चोटें आने से उन्हें तत्काल बिजली केंद्र के अस्पताल में भर्ती किया गया। बिजली केंद्र के अस्पताल में उन पर प्राथमिक उपचार कर उन्हंे चंद्रपुर स्थित मुसले के अस्पताल में रेफर करने की प्राथमिक जानकारी मिली है। खबर लिखे जाने तक बिजली केंद्र के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका। 
 

Created On :   28 Feb 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story