60 बस चालकों ने सीखे सुरक्षित वाहन चलाने के गुर

60 bus drivers learned the tricks of driving a safe vehicle
 60 बस चालकों ने सीखे सुरक्षित वाहन चलाने के गुर
400 बस चालक किए जाएंगे प्रशिक्षित  60 बस चालकों ने सीखे सुरक्षित वाहन चलाने के गुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बस चलाते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। वाहन चलाने में दक्ष, समझदार व जवाबदार वाहन चालक सड़क दुर्घटना को कुछ हद तक टाल सकते हैं। वाहन चालकों को यह संदेश देने के साथ ही सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए प्रेरित करने सोमवार को मोरभवन बस स्थानक परिसर मे ‘हां मैं दक्ष, सुज्ञ, तज्ञ तथा जिम्मेदार वाहन चालक हूं’ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रश्नों के उत्तर दिए
आय-रास्ते, रोडमार्क फाउंडेशन व केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 से अधिक बस चालकों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने बस परिचालन में आवश्यक सावधानियां बरतने संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर सीएसआईआर के चीफ साइंटिस्ट डॉ. एस. वेलूमुरुगन, ट्रांसपोर्ट प्लॅनिंग एंड एनवायरनमेंट की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. मुक्ति अडवाणी, ट्रैफिक इंजीनियर एंड सेफ्टी की सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. नीलिमा चक्रवर्ती, नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल व रोडमार्क फाउडेशन के अध्यक्ष राजेश वाघ प्रमुखता से उपस्थित थे।

5 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम
आय-रास्ते प्रकल्प के तहत बस चालकों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिन चलेगा, जिसमें करीब 400 बस चालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राजेश वाघ ने बताया कि इस कार्यक्रम में रोजाना 70 से अधिक वाहन चालक भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाहन चालकों को वाहन चलाने के गुर के साथ मेडिटेशन भी सिखाया जाएगा। इन वाहन चालकों व उपस्थितों को नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क दुर्घटना व सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा साथ ही सुरक्षात्मक तरीके से 10 हजार किलोमीटर से अधिक बस चलाने वाले चालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सचिन पुराणिक ने की और प्रस्तावना रोडमार्क के अध्यक्ष राजू वाघ ने रखी।
 

Created On :   14 March 2023 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story