ब्रह्मपुरी तहसील के 477 किसान बिजली कनेक्शन से वंचित
डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)। तहसील में पिछले तीन से चार वर्ष में महावितरण के पास कृषि बिजली पंप के बिजली कनेक्शन लिए 477 किसानों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। उसमें से 272 किसानों ने डिमांड की राशि का भुगतान करने के बाद भी महावितरण की ओर कृषि पंप के लिए बिजली कनेक्शन देने में देरी हो रही है। बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले 205 किसानों का डिमांड निकलने के बाद भी किसानों ने राशि का भुगतान नहीं किया है। तहसील में कई किसानों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपने खेतों में सिंचाई के लिए कुएं खोदे हंै। किसी ने अपने पास के पैसे से तो किसी ने उधार लेकर खेतों में कुएं खुदवाए हैं। लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद कृषि भूमि सूखी पड़ी है। कई जगहों पर डिमांड भरने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं देने से खेतों में सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसान कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाने से कई सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। कृषि बिजली पंप के बिजली कनेक्शन लिए ब्रह्मपुरी तहसील के 477 किसानों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। उसमें से 272 किसानों ने डिमांड की राशि का भुगतान करने के बाद भी महावितरण की ओर कृषि पंप के लिए बिजली कनेक्शन देने में देरी हो रही है। वहीं 205 किसानों का डिमांड निकलने के बाद भी किसानों ने राशि का भुगतान नहीं किया है। पिछले तीन-चार वर्ष से किसान महावितरण के चक्कर काटने नजर आ रहे हंै। किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगा है। इससे किसान चिंतित नजर आ रहे हंै। बिजली कनेक्शन का कार्य नहीं होने से किसान जनप्रतिनिधियों के पास गए, लेकिन जनप्रतिनिधि भी किसानों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतते नजर आ रहे है।
Created On :   26 April 2023 1:10 PM IST