कोरोना के 41,457 नए मामले, 20 लोगों की मौत

41,457 new cases of corona, 20 people died
कोरोना के 41,457 नए मामले, 20 लोगों की मौत
कर्नाटक कोरोना के 41,457 नए मामले, 20 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • राज्य में 766 ओमिक्रॉन मामले

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु । कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 41,457 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हुई, जबकि पॉजिटिविटी रेट 22.30 प्रतिशत हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने साझा किए हैं। कोरोना से ठीक हुए 8,353 मरीजों की छुट्टी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में महामारी के चरम पर हर दिन 1.2 लाख मामले सामने आए थे। फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक कोरोना के मामले कम हो जाएंगे।

राज्य में मंगलवार तक कुल 2,50,381 सक्रिय मामले हैं। राज्य में 766 ओमिक्रॉन मामले और 2,956 डेल्टा मामले हैं। बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के 25,595 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,514 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैसूरु जिले (1,848) ने बेंगलुरु के बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए, इसके बाद हसन (1,739), तुमकुरु (1,731), बेंगलुरु ग्रामीण (1,116) और दक्षिण कन्नड़ (1,058) हैं। मरने वालों में चित्रदुर्ग की एक 13 वर्षीय लड़की और मैसूरु की 16 वर्षीय लड़की शामिल हैं। बीते 24 घंटों में राज्य भर में 1.85 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   19 Jan 2022 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story