सभी आठ आरोपियों की 4 दिन रिमांड बढ़ी

4 days remand of all eight accused extended
सभी आठ आरोपियों की 4 दिन रिमांड बढ़ी
गुजरात गैंग... सभी आठ आरोपियों की 4 दिन रिमांड बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंस्टाग्राम पर विक्रांत एक्सचेंज नामक होम पेज बनाकर उसके माध्यम से निवेश करने वाले को 3 प्रतिशत कमीशन देने का लालच देकर ठगी करने वाली गुजरात गैंग को प्रताप नगर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय मंे पेश कर उनकी दोबारा 4 दिन की पुलिस रिमांड हासिल की है। 

यह हैं आरोपी : इसके पहले इस गिरोह में शामिल आरोपी रोहित पटेल, अर्जुन चंदुभा राठोड़ (23), धर्मेंद्र अकोबा वाला (21), ग्राम सिंबर (उन्ना. गिर साेमनाथ, गुजरात), नीलेश कुमार मनुप्रसाद दवे (36), धरमोड़ा (तहसील चांदसामा, पाटन, गुजरात), विष्णुभाई कृष्णादास पटेल (58), कहाेड़ा (उमझा, पाटण, गुजरात), वीरमसिंग जयवंतसिंग राठोड़ (25), सिंमर, (सूर्यकुंड दरबार रोड, उन्ना, सोमनाथ, गुजरात), विक्रमसिंह धनाजी वाघेला (21), ग्राम वसाई, (चाणसमा, पाटण, गुजरात) और जाेरुबा जेलूसी वाघोला (51), वसाई (चाणसमा, पाटण, गुजरात) को गत 12 मार्च को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया था। न्यायालय ने सभी आठ आरोपियों को 14 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें प्रताप नगर के थानेदार मंगेश काले के मार्गदर्शन में न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी को दोबारा 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

गिरोह का सरगना जल्द पकड़े जाने का दावा 
 इन आरोपियों से पुलिस ने कार्रवाई के दौरान  58 लाख 36 हजार 575 रुपए नकद, नोट गिनने की दो मशीनें जब्त की थीं। यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा होने की आशंका पुलिस ने जताई है। पुलिस को उम्मीद है कि, इस गिरोह के सरगना तक भी जल्द पुलिस पहुंच जाएगी। पुलिस इस दिशा में भी छानबीन कर रही है कि, आखिर आरोपियों ने किसकी पहचान से नागपुर में किराए से कमरा लेकर ठगी शुरू की। पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम मिलने जानकारी सूत्रों ने दी है।
 

Created On :   15 March 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story